VIDEO : शेल्डन जैक्सन ने भी दिया रिएक्शन, जर्नलिस्ट ने बोला था 'विदेशी खिलाड़ी'

Updated: Wed, Mar 23 2022 22:20 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राईडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ और सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शेल्डन जैक्सन इस समय काफी लाइमलाइट में आ चुके हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 'स्पोर्ट्स तक' नाम के यूट्यूब चैनल पर बैठे 'So Called Experts' ने लगातार एक विदेशी खिलाड़ी कहकर संबोधित किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल काट दिया।

हालांकि, सोशल मीडिया पर बवाल देख इस चैनल के एक सदस्य ने इस विवाद को थामने के लिए एक स्पष्टीकरण ट्वीट भी जारी किया जिसमें कहा गया था कि जैक्सन को चैट के दौरान कभी भी विदेशी क्रिकेटर नहीं कहा गया था। पैनलिस्ट ने सभी फैंस से पूरा वीडियो देखने की बात कही है।

इस जर्नलिस्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, "इस क्लिप के दौरान या पूरे शो के दौरान कहीं भी मैंने शेल्डन जैक्सन का विदेशी खिलाड़ी के रूप में उल्लेख नहीं किया। ये मेरी गलती है कि मुझे पता ही नहीं चला कि उन्हें कब विदेशी खिलाड़ी कहा गया। कृपया पूरे शो को देखें क्योंकि मैं भारतीय क्रिकेट के लिए शेल्डन की उपलब्धियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं।”

हालांकि, इस घटना ने एक नया मोड़ तब ले लिया जब शेल्डन जैक्सन ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया। जैक्सन ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया जहां गूगल मैप में सौराष्ट्र को देखा जा सकता है। इसके साथ ही ट्वीट में सौराष्ट्र में जन्मे बल्लेबाजों की सूची है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाए हैं, जिसमें जैक्सन भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए जहां 21 शतक बनाए हैं, वहीं जैक्सन ने 17 थ्री-फिगर स्कोर बनाए हैं।

इस ट्वीट को देखने के बाद ज़ाहिर है कि जैक्सन ने जर्नलिस्ट को ही जवाब देने की कोशिश की है कि वो विदेशी नहीं बल्कि इंडिया के ही खिलाड़ी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें