'रात को 3 बजे उठकर रोए थे सुयश शर्मा और गुस्से में खुद को कर लिया था गंजा', सुनिए सुयश की अनसुनी कहानी

Updated: Fri, May 12 2023 14:12 IST
Cricket Image for 'रात को 3 बजे उठकर रोए थे सुयश शर्मा और गुस्से में खुद को कर लिया था गंजा', सुनिए (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेशक निराशाजनक रहा हो लेकिन हर बार की तरह ही इस सीजन में भी इस टीम के लिए कई खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं और उन कई खिलाड़ियों में से एक का नाम है सुयश शर्मा। इस सीजन में केकेआर के लिए सुयश शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दिल जीता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुयश शर्मा के लिए आईपीएल तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा।

मौजूदा आईपीएल सीजन में सुयश ने अपना डेब्यू इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया था और आरसीबी के खिलाफ उस मैच में तीन विकेट लेकर उन्होंने दिखाया कि वो इस मंच पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुयश शर्मा को अंडर-19 ट्रायल्स के दौरान इग्नोर कर दिया गया था जिसके बाद वो पूरी तरह से टूट गए थे और रात को 3 बजे उठकर रोए थे।

सुयश ने इस कहानी के बारे में खुद खुलासा किया है कि अंडर-19 टीम में जगह बनाने में असफल होने के बाद वो काफी निराश थे। एक इंटरव्यू में आईपीएल से बात करते हुए, केकेआर के स्पिनर ने बताया, "पिछले साल मैंने अंडर-19 के लिए ट्रायल दिया और अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे सेलेक्ट नहीं किया गया और फिर उन्होंने करीब साढ़े 12 या 1 बजे सेलेक्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की उसमें मेरा नाम नहीं था और जब मैं सोकर 3 बजे उठा तो दो घंटे तक रोता रहा। मुझे बताया गया कि वो मुझे एक बार गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। मैं वहां गया लेकिन कहा गया कि मुझे नहीं रखेंगे। मैं रोता हुआ लौटा, घर आया और अपना सिर मुंडवा लिया। मैं काफी निराश था। अच्छा करने के बावजूद विश्वास नहीं हो रहा था, मेरे साथ ऐसा हो रहा था।"

Also Read: IPL T20 Points Table

दिलचस्प बात ये है कि ईडन गार्डन्स में आईपीएल की शुरुआत से पहले केकेआर के गेंदबाज ने एक भी पेशेवर प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था। आगे बोलते हुए सुयश ने कहा, “इसके बाद मैंने अपने कौशल पर काम करने की कसम खाई थी कि एक दिन, वो मुझे खुद फोन करेंगे और फिर धीरे-धीरे बाल वापस बढ़ने लगे और प्रदर्शन में भी सुधार हुआ इसलिए मैंने उन्हें ऐसा ही रहने देने का फैसला किया। हेयरस्टाइल मेरे अनुकूल था और इसलिए अब लंबे बालों के साथ खेल रहा हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें