आंद्रे रसेल से नहीं हुई चूक, 'फेविकोल' की तरह चिपक गया कैच, देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 23 2022 18:21 IST
Andre Russell IPL

Andre Russell IPL 2022: आईपीएल 2022 का 35वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। KKR के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने इस मैच में सुर्खियां बटोरीं। आंद्रे रसेल ने गुजरात के खिलाफ महज एक ओवर डाला और 4 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया।

आंद्रे रसेल ने ओवर की पहली गेंद पर अभिनव मनोहर, दूसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन 5वीं गेंद पर राहुल तेवतिया और अंतिम गेंद पर यश दयाल का विकेट झटका। वहीं आंद्रे रसेल ने यश दयाल का कैच खुद ही पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आंद्रे रसेल की गेंद पर यश दयान ने सामने की दिशा में शॉट लगाने की कोशिश की। आंद्रे रसेल के पास इस गेंद को लपकने के लिए बेहद कम समय था लेकिन, आंद्रे रसेल ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया। आंद्रे रसेल को पूरा भरोसा था कि उन्होंने कैच को लपका है लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से इस कैच को करीब से देखने के लिए कहा।

Also Read: रिंकू सिंह: झाड़ू मारने की मिल रही थी नौकरी, परिवार पर था 5 लाख का कर्ज

हालांकि, बाद में बल्लेबाज को आउट दिया गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 20वां ओवर फेंका जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें