KKR को लगा झटका, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने IPL 2023 में नहीं खेलने की घोषणा की

Updated: Mon, Nov 14 2022 15:09 IST
Image Source: BCCI

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है। बिलिंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा थे। बिलिंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 

केकेआर ने बिलिंग्स को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने पिछले सीजन 8 मैच में 24.14 की औसत से 169 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 36 रन रहा था। 

बिलिंग्स ने ट्वीट किया है, “ मैंने अगले आईपीएल में केकेआर के लिए ना खेलने का मुश्लिक फैसला लिया है। मैं केंट क्रिकेट के साथ इंग्लिश समर की शुरूआत कर लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट पर ध्यान फोकस करना चाहता हूं।”

बिलिंग्स ने दूसरे ट्वीट पर केकेआर को उन्हें खेलने का मौका देने के लिए धन्यवाद कहा है। 

बिलिंग्स ने अपने आईपीएल करियर में 30 मैच खेले हैं और 19.35 की औसत से 503 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 56 रन है। वह कोलकाता के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

बता दें कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले केकेआर की टीम ने मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को ट्रेड किया है। गुजरात ने फर्ग्यूसन को मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था और गुरबाज को जेसन रॉय के नाम वापस लेने के बाद टीम में शामिल किया गया था। 
.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें