विराट कोहली ने कहा, केएल राहुल हैं मल्टीडाइमेंशनल प्लेयर, अब उनको टीम से बाहर करना मुश्किल !

Updated: Sat, Jan 18 2020 11:47 IST
twitter

18 जनवरी। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत में केएल राहुल हीरों साबित हुए जिन्होंने केवल 52 गेंद पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के स्कोर को 340 रन पर ले जाने में खास भूमिका निभाई।

इसके साथ - साथ केएल राहुल ने विकेटकीपिंग से भी कमाल किया और एक बेहतरीन स्टंपिंग भी की। केएल राहुल को उनके शानदार बल्लेबाजी औऱ विकेटकीपिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

मैच के बाद कप्तान कोहली केेएल राहुल के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। कोहली ने कहा कि केएल राहुल एक क्लास खिलाड़ी है उसे टीम से बाहर रखना काफी मुश्किल हैं। आज केएल राहुल ने अपने परफॉर्मेंस से साबित कर दिया।

केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो शानदार रहा। उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वत थी। केएल राहुल टीम के लिए मल्टीडाइमेंशनल खिलाड़ी बन गए हैं।

इसके साथ - साथ कोहली ने धवन की भी तारीफ की और कहा कि धवन काफी समय से चोटिल रहे थे। ऐसे में उनके लिए यह दो वनडे मैच काफी अहम था। इन दोनों मैचों में धवन ने शानदार परफॉर्मेंस किया। धवन मैच का पासा पलटने की क्षमता रखने वाले बल्लेबाज हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें