'आखिर कब तक ढोते रहोगे राहुल का बोझ', एक बार फिर फ्लॉप होकर जमकर हो रहे हैं ट्रोल

Updated: Thu, Mar 18 2021 20:53 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में भी केएल राहुल बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पारी की शुरुआत से ही राहुल दबाव में नजर आए और 17 गेंदों का सामना करने के बाद भी सिर्फ 14 रन ही बना पाए।

राहुल की पिछली पांच पारियों में सिर्फ 15 रन ही बने हैं जिनमें तीन बार तो वो खाता भी नहीं खोल पाए हैं। इस सलामी बल्लेबाज़ की लगातार नाकामी से भारतीय टीम को भी नाकामी का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि राहुल के आउट होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

 

एक फैन ने तो ट्विटर पर ट्वीट करते हुए ये तक कह दिया कि विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट केएल राहुल का बोझ आखिर कब तक ढोते रहेगी। वहीं, कई फैंस तो अब उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें