केएल राहुल ICC टी-20 रैकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंते,रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा, देखें टॉप -10 बल्लेबाज
3 फरवरी,नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग जारी की है। मैन ऑफ द सीरीज चुने गए टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने रैकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।
सीरीज की 5 पारियों में दो अर्धशतकों के बदौलत 224 रन बनाने के चलते राहुल को चार स्थानों का फायदा हुआ है। राहुल 823 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सीरीज की शुरूआत से पहले वह छठे नंबर पर थे।
वहीं इस सीरीज दो अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा को भी तीन स्थान का फायदान हुआ है और वह 662 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए सीरीज ज्यादा खास नहीं रही,लेकिन वह 673 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नौंवे पायेदान पर बने हुए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 879 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 की कुर्सी पर बने हुए हैं।
KL Rahul
Rohit Sharma
The India openers have made significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings for Batting