VIDEO: केएल राहुल और अंपायर धर्मसेना में हुई बहस, अंपायर ने मैच के बाद मीटिंग के लिए बुलाया

Updated: Sat, Aug 02 2025 13:13 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी ड्रामा देखने को मिला। पहले तो दोनों टीमों के खिलाड़ी ही आपस में भिड़ते हुए दिखे और बाद में एक पल ऐसा आया जब अंपायर कुमार धर्मसेना और केएल राहुल भी आपस में बहस करते हुए नजर आए। ये घटना तब हुई जब प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच स्लेजिंग की शुरुआत हुई।

प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट का ध्यान भंग करने के लिए उनको स्लेज करने की कोशिश की लेकिन आगे से रूट ने भी कृष्णा को करारा जवाब दिया। जब माहौल गर्मा गया तो भारत के सीनियर खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल ने भी अपने गेंदबाज़ का साथ दिया। इस बीच अंपायर कुमार धर्मसेना को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा और खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा।

इसके बाद धर्मसेना प्रसिद्ध कृष्णा से बात करते हुए नज़र आए और ऐसा लग रहा था जैसे वो युवा तेज़ गेंदबाज़ को संयम बरतने के लिए कह रहे हों। ये साफ़ था कि प्रसिद्ध ने रूट को उकसाकर आक्रामकता बढ़ा दी थी। हालांकि, केएल राहुल इस बात से नाराज़ दिखे कि अंपायर ने सिर्फ़ भारतीय गेंदबाज़ को ही चेतावनी दी थी।

राहुल को धर्मसेना के साथ तीखी बातचीत करते हुए देखा गया, जिसमें उन्होंने सवाल किया कि क्या भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वो चुपचाप स्लेजिंग को सहन कर लें। वायरल वीडियो में राहुल को कहते हुए सुना जा सकता है, "आप हमसे क्या चाहते हैं, चुप रहें? आप हमसे क्या चाहते हैं कि हम बल्लेबाज़ी करें, गेंदबाज़ी करें और घर चले जाएं?"

Also Read: LIVE Cricket Score

राहुल की ये बातें सुनकर अंपायर कुमार धर्मसेना भी नाराज हो गए और उन्होंने राहुल को कहा, "राहुल आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते हैं, हम मैच के बाद इस बारे में बात करेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें