IPL 2020: केएल राहुल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बने

Updated: Fri, Sep 25 2020 08:20 IST
KL Rahul 2000 IPL runs (Image Credit: BCCI)

केएल राहुल (KL Rahul 2000 Runs) के तूफानी शतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। 

मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान राहुल ने 69 गेंदों में 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। 

इसके साथ ही राहुल ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में भारतीय द्वारा सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सचिन ने यह कारनामा 63 पारियों में पूरा किया था तो वहीं राहुल ने सचिन को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि महज 60 पारियों में पूरी कर ली।

सचिन के बाद सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर(68 पारी),चौथे पर सुरेश रैना(69 पारी) तो वहीं पांचवें पर वीरेंद्र सहवाग(70 पारी) मौजूद है।

इसके अलावा केएल राहुल ने आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इस लिस्ट में क्रिस गेल(175*) पहले , ब्रेंडन मैकुलम(158*)दूसरे तथा एबी डी विलियर्स(133*) तीसरे स्थान पर मौजूद है। बतौर भारतीय सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। 

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसी टीम बन गई है जिसके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक जमाएं हो। दोनों ही टीमों के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में 8-8 शतक लगे है
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें