केएल राहुल ने किया कमाल,सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे

Updated: Sat, Dec 07 2019 11:52 IST
KL Rahul (Twitter)

7 दिसंबर,नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया औऱ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 

कप्तान विराट कोहली 50 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने। ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने भी शानदार अर्धशतक लगातार भारत की जीत में अहम रोल निभाया। राहुल ने 40 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। 

इस शानदार पारी के दौरान राहुल ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल ने 29 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भी 1000 रन पूरे करने के लिए 29 पारियां खेली थी। 

इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम (26 पारी) के नाम है। दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (27 पारी ) हैं। 
साथ ही राहुल भारत के सातवें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें