KL Rahul ने रचा इतिहास, तोड़ा Rahul Dravid का महारिकॉर्ड; इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने नंबर-1
KL Rahul Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी कमाल की फील्डिंग के दम पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में केएल राहुल ने इंग्लैंड की पहली इनिंग के दौरान टीम इंडिया के लिए फील्डिंग करते हुए जेमी स्मिथ का एक शानदार कैच पकड़ा जिसके साथ ही अब वो भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में किसी ओवरसीज कंट्री में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
केएल राहुल ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट की 25 इनिंग में 22 कैच पकड़कर ये कारनामा किया है और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज में 17 मैचों की 30 इनिंग में भारत के लिए 21 कैच पकड़े।
ये भी जान लीजिए कि मौजूदा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में केएल राहुल का प्रदर्शन बल्लेबाज़ी से भी शानदार रहा और उन्होंने देश के लिए 5 मैचों की 10 इनिंग में 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 53.20 की औसत से 532 रन बनाए। वो टीम इंडिया के लिए सीरीज में शुभमन गिल (5 मैचों की 10 इनिंग में 754 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर केनिंग्टन ओवल टेस्ट की तो यहां भारतीय टीम ने मेजबानों को जीत हासिल करने के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम तीसरे दिन के खेल के अंत तक एक विकेट खोकर 50 रन बनाने में कामियाब हुई। यहां से इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 324 रनों की जरूरत है, वहीं भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए अंग्रेजों के 9 विकेट चटकाने हैं।