IND vs ENG: KL Rahul ने किया कमाल, इंग्लैंड में पचासा जड़कर वीरेंद्र सहवाग के महारिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Mon, Jun 23 2025 16:31 IST
Image Source: Twitter

India vs England 1st Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।  चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

राहुल ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और खास रिकॉर्ड बना लिया। SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

बतौर ओपनर राहुल ने SENA में 42वीं पारी में नौंवा पचास प्लस स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में उन्होंने मुरली विजय और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की है। पहले नंबर पर सुनील गानस्कर हैं, जिन्होंने SENA में 19 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में भी राहुल को अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। राहुल ने पहली पारी में 78 गेंदों में 42 रन बनाए थे। 
इस पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे किए और वह ऐसा करने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें