VIDEO : 'केएल राहुल के लिए करो या मरो, नहीं चलेगी बहानेबाज़ी', आकाश चोपड़ा ने कह दी हर फैन के दिल की बात

Updated: Sun, Mar 20 2022 13:59 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 में केएल राहुल लखनऊ सुपरजाएंट्स की कप्तानी करने वाले हैं और ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि राहुल पिछले सीज़न की तरह धीमी बल्लेबाज़ी नहीं करेंगे और सलामी बल्लेबाज़ के रूप में आक्रामक रुख दिखाएंगे। आकाश चोपड़ा का भी यही मानना है कि अब केएल राहुल के पास आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आक्रामक ना खेलने का कोई बहाना नहीं है।

राहुल को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले लखनऊ की नई फ्रेंचाइजी द्वारा चुना गया था। नीलामी से पहले उन्हें लखनऊ का कप्तान भी बनाया गया था और इसलिए अब फैंस और टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं और कोई भी नहीं चाहता कि वो किसी दबाव में आकर खेलें।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'राहुल के पास भी हार्दिक पांड्या की तरह क्लीन स्लेट है। लेकिन राहुल के लिए बड़ी चुनौती ये होगी कि वो पंजाब किंग्स के लिए धीमी गति से खेल रहे थे क्योंकि टीम ऐसी थी। मगर अब तुम्हारे पास कोई बहाना नहीं है, अब ऐसी कोई कहानी नहीं है।"

आगे बोलते हुए मशहूर कमेंटेटर ने कहा, "अब राहुल को खुलकर खेलना चाहिए। अब परिस्थिति अभी या कभी नहीं और करो या मरो जैसी है। गौतम गंभीर और एंडी फ्लावर लखनऊ के खेमे में दो अच्छे दिमाग बैठे हुए हैं। आप एक अच्छे कप्तान हैं, आप एक शानदार खिलाड़ी हैं, ऐसे में इस सीज़न में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाएं।"

इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि रोहित शर्मा के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में केएल राहुल ही टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। ऐसे में आईपीएल 2022 राहुल के लिए कप्तान के रूप में अपनी साख साबित करने का सबसे अच्छा मौका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें