VIDEO : सिराज ने डाली स्लोअर बॉल, केएल राहुल ने भेज दी 101 मीटर दूर

Updated: Sun, Oct 03 2021 19:40 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। इस जीत के साथ एकतरफ पंजाब की उम्मीदों को झटका लगा है तो वहीं, बैंगलोर इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।

पंजाब की टीम को बेशक इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान कप्तान केएल राहुल ने आउट होने से पहले 100 मीटर से भी लंबा छक्का जड़ दिया।

राहुल ने ये छक्का आरसीबी के गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के ओवर में लगाया। सिराज पंजाब की पारी का तीसरा ओवर करने आए और इस ओवर की चौथी गेंद को राहुल ने छक्का लगाकर 101 मीटर दूर भेज दिया। राहुल का ये छ्क्का देखकर आरसीबी के डगआउट में भी मायूसी छा गई।

राहुल का लंबा छक्का देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 39 रन और एडेन मार्करम ने 20 रन की पारी खेली। लेकिन इन तीनों के अलावा कोई और बल्लेबाज़ जिम्मेदारी नहीं ले पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें