IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा झटका! RCB के खिलाफ KL Rahul का खेलना है मुश्किल

Updated: Tue, Apr 02 2024 14:11 IST
KL Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच आज यानी मंगलवार, 02 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं हैं और RCB के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं।

InsideSport की रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध होना अभी संदिग्ध है। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के पिछले मैच में भी केएल राहुल बतौर इंपैक्ट प्लेयर बैटिंग करने आए थे। यानी उन्होंने टीम की कप्तानी नहीं की थी और फील्डिंग भी नहीं की थी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल की गैरमौजूदगी में निकोलस पूरन ने टीम की कमान संभाली थी, वहीं विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक नज़र आए थे। ऐसे में अगर अब केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ मैच मिस करते हैं या सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हैं तो निकोलस पूरन एक बाऱ फिर टीम को लीड करते नज़र आ सकते हैं।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि हाल ही में केएल राहुल ने इंजरी से उभरकर मैदान पर वापसी की है। आईपीएल से पहले उन्हें ये सलाह दी गई थी कि वो विकेटकीपिंग से कुछ समय के लिए दूर रहे, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले मैच में वो बैटिंग, कीपिंग और कैप्टेंसी सब कुछ करते दिखे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आईपीएल के आगामी मैचों में कितना फिट रहकर मुकाबले खेलते हैं। केएल राहुल की फिटनेस इंडियन टीम के लिए भी चिंता का विषय है क्योंकि जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें