टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए महान ब्रायन लारा, कहा- 'बल्लेबाजी देखने के लिए पैसे खर्च करने को भी तैयार'

Updated: Sat, Dec 12 2020 16:38 IST
Google Search

वेस्ट इंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा वैसे तो कई भारतीय क्रिकेटरों को पसंद करते हैं, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर का नाम लिया है जिसकी बल्लेबाजी देखने के लिए वो पैसे खर्चने को भी तैयार हैं। वर्तमान समय में काफी क्रिकेट खेला जा रहा है, ऐसे में कई टीमों से ऐसे खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं, जो अपनी बल्लेबाजी से आपको मंत्रमुग्ध कर सकते हैं। मगर लारा को राहुल की क्लास ही पसंद आई है।

केएल राहुल इस समय लाजवाब फॉर्म में नजर आ रहे हैं और जब सफेद गेंद की बात आती है, तो राहुल अलग ही रंग में नजर आते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी। आईपीएल 2020 में राहुल के बल्ले से पांच अर्द्धशतक और एक शतक भी निकला था। इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 55.83 की औसत से 670 रन बनाए थे।

एक कार्यक्रम के दौरान रिकी पोंटिंग ने ब्रायन लारा से पूछा कि मौजूदा समय में आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है ? 

इस सवाल के जवाब में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने बिना पलक झपकाए जवाब देते हुए के एल राहुल का नाम ले लिया और कहा कि उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए वो पैसे खर्चने के लिए भी तैयार हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने जोफ्रा आर्चर और निकोलस पूरन की भी प्रशंसा की। हालांकि, केएल राहुल उनकी नजर में शानदार हैं। मुख्य रूप से टी 20 क्रिकेट में के एल राहुल लारा की पहली पसंद हैं।

लारा ने पोंटिंग के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "इस सवाल का जवाब बहुत आसान है! वो केएल राहुल होंगे। यदि आप उन दो टीमों के बारे में बात कर रहे हैं जो इस समय खेल रही हैं, तो मेरी पसंद केएल राहुल हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी बल्लेबाजी देखने के लिए मैं पैसे खर्च करने के लिए तैयार हूं। दुनिया में जोफ्रा आर्चर शानदार हैं, निकोलस पूरन हैं, लेकिन मैं केएल राहुल को देखना बहुत पसंद करता हूं, खासकर टी 20 में, मुझे पता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में खेलने जा रहे हैं, लेकिन जब आप पारंपरिक शॉट्स के साथ रन बनाने की क्षमता के साथ सही तरीके से बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, तो ये खिलाड़ी असाधारण है।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज़ में राहुल भी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में के एल राहुल से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें