तीहरा शतक जमाने वाले करूण नायर रणजी ट्रॉफी मे साबित हुए फिसड्डी, नही कर पाए कोई कमाल
विशाखापट्टनम, 23 दिसम्बर । तमिलनाडु ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत विशाखापट्टनम के डॉ.वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को कर्नाटक की पहली पारी 88 रनों पर ही समेट दी।
BREAKING: वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी
इसके साथ, क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर तमिलनाडु ने 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिनेश कार्तिक 31 और कप्तान अभिनव मुकुंद तीन रन बनाकर नाबाद लौटे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम को तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और टीम 37.1 ओवर में खेलकर अपनी पहली पारी में 88 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
खुलासा: इस कारण आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट इलेवन टीम से किया दरकिनार
कर्नाटक के लिए मनीष पांडे ने 28, करुण नायर और कप्तान विनय कुमार ने 14-14 रन और रवि कुमार समर्थ ने 11 रन बनाए। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सका। तमिलनाडु के लिए अस्विन क्रिस्ट ने सबसे अधिक छह विकेट लिए जबकि थंगरसु नटराजन ने तीन और कृष्णमूर्ति विग्नेश ने एक विकेट लिया।
अश्विन की नजरों में धोनी और कोहली में से ये है बेस्ट टेस्ट कप्तान
तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने 34, कौशिक गांधी ने 15 और लक्ष्मण सूर्यप्रकाश ने 15 रन बनाए। टीम ने स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। शंकर और कार्तिक के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर
103 के कुल योग पर शंकर के आउट होने के साथ ही यह साझेदारी टूट गई। कार्तिक और मुकुंद के बीच पांचवे विकेट के लिए आठ रनों की साझेदारी हो पाई थी कि पहले दिन का खेल समाप्त हो गया। कर्नाटक के लिए श्रीनाथ अराविंद ने दो, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने एक विकेट हासिल किया। तमिलनाडु के बल्लेबाज शंकर रन आउट हुए।