संजय मांजरेकर का ऐलान, इन बल्लेबाजों को देनी चाहिए तीसरे टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी

Updated: Fri, Dec 21 2018 15:38 IST
संजय मांजरेकर का ऐलान, इस बल्लेबाजों को देनी चाहिए तीसरे टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी Images (Twitter)

21 दिसंबर। भारतीय टीम एक बार फिर टेस्ट में ओपनिंग समस्या को लेकर जुझ रही है। इंग्लैंड दौरे के साथ - साथ अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय ओपनर्स फ्लॉप साबित हुए हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात की जाए तो भारतीय ओपनर्स ने कुल चार पारियों में अबतक 3, 63, 6 और 0 की पार्टनरशिप ही कर पाए हैं। पर्थ टेस्ट मैच में भारत की हाल का अहम कारण ओपनर्स का फ्लॉप होना रहा था।

ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ओपनर्स की समस्या को लेकर एक खास बयान दिया है। इंडिया टीवी पर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा है कि भारत को तीसरे टेस्ट में हनुमा विहारी को ओपनर की जिम्मेदारी देकर देखनी चाहिए।

संजय मांजरेकर ने कहा कि हनुमा विहारी ने दूसरे टेस्ट में अपनी सटीक बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। वो अपनी बल्लेबाजी के साथ सीधे बल्ले से शॉट खेलने का प्रयास करते हैं तो उनकी सही बल्लेबाजी तकनीक को दर्शाता है।

इसके साथ - साथ संजय मांजरेकर ने कहा कि अभी मयंक अग्रवाल को डेब्यू टेस्ट में ही ओपनिंग की जिम्मेदारी देने से बचना चाहिए। मांजरेकर ने सीधे तौर पर कहा कि तीसरे टेस्ट में हनुमा विहारी और मुरली विजय को ओपनर्स की जिम्मेदारी देनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें