WATCH केएल राहुल ने फिंच को किया 'धोनी स्टाइल' में स्टंप, विराट कोहली भी हुए हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन !

Updated: Sat, Jan 18 2020 12:19 IST
twitter

18 जनवरी। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत में केएल राहुल हीरों साबित हुए जिन्होंने केवल 52 गेंद पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के स्कोर को 340 रन पर ले जाने में खास भूमिका निभाई।

इसके साथ - साथ केएल राहुल ने विकेटकीपिंग से भी कमाल किया और एक बेहतरीन स्टंपिंग भी की। केएल राहुल को उनके शानदार बल्लेबाजी औऱ विकेटकीपिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

मैच के बाद कप्तान कोहली केेएल राहुल के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। कोहली ने कहा कि केएल राहुल एक क्लास खिलाड़ी है उसे टीम से बाहर रखना काफी मुश्किल हैं।

आपको बता दें कि केएल राहुल ने अपनी विकेटकीपिंग से साबित कर दिया कि वो इस दोहरी भूमिका को निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। खासकर बल्लेबाजी के अलावा जिस तरह से केएल राहुल ने एरोन फिंच को स्टंप आउट किया वो हैरान करने वाला था। केएल राहुल के इस स्टंपिंग को देखकर हर किसी को धोनी का याद आ गई।

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में एरोन फिंच को रविंद्र जडेजा की गेंद पर तेजी दिखाकर स्टंप आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। केएल राहुल के द्वारा फिंच को स्टंप करने के बाद सोशल साइट्स पर ऋषभ पंत को लेकर बातें होने लगी। फैन्स ऋषभ पंत की टांग खिंचाई करने लगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें