इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल ने खुद फिटनेस को लेकर दी बड़ी अपडेट,देखें Video
India vs England 3rd Test: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ना खेल पाने के बाद अब ट्रेनिंग शुरू कर दी है। राहुल हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले थे, इसके बाद सीधी जांघ में दर्द की शिकायत के चलते वह विशाखापत्तनम टेस्ट से बाहर हो गए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए उन्हें टीम में चुना गया, लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान शानदार कवर ड्राइव लगा रहे हैं।
31 वर्षीय राहुल ने हाल ही में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार शतक जड़ा था और हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 86 रन बनाए थे।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आखिरी 3 टेस्ट मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं वहीं सिलेक्टर्स ने खराब फॉर्म से झूझ रहे श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में मिडल ऑर्डर में केएल राहुल की भूमिका बहुत अहम रहेगी। क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम का मिडल ऑर्डर काफी कम अनुभवी है।
गौरतलब है कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर ,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।