केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, 23 साल के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Updated: Mon, Feb 12 2024 20:14 IST
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, 23 साल के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका (Image Source: Google)

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने चोट से उबर रहे बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भी टीम में शामिल किया था। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, राहुल 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही थी और उन्हें लगा कि कि यह बल्लेबाज पूरी तरह फिट नहीं है। केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीसरे टेस्ट मैच से पहले नेट्स में अभ्यास करते हुए एक वीडियो अपलोड किया। आपको बता दे कि राहुल ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 86 रनों की पारी खेली थी लेकिन उस मैच में मेजबान टीम को 106 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दे आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते समय, भारतीय चयनकर्ताओं ने बताया था कि राहुल और रविंद्र जडेजा दोनों को खेलने के लिए फिटनेस साबित करनी होगी। 

केएल राहुल के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की खबर है, ऐसे में सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया है। केएस भरत की फॉर्म भी भारत के लिए चिंता का विषय है, जिन्हें राहुल की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

पडिक्कल की बात करें तो वो कर्नाटक की तरफ से इस रणजी सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और इस वजह से उन्हें राहुल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। 23 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी 2024 में अभी तक 4 मैच खेले है और 76.90 की शानदार औसत से 556 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक देखने को मिले है। 

Also Read: Live Score

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन मैचों के लिए टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें