VIDEO: छक्के से मैच जिताने के बाद केएल राहुल का टूटा दिल, मारना था चौका लग गया छक्का

Updated: Mon, Oct 09 2023 10:35 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 199 रनों पर ढेर हो गई जवाब में भारत ने भी अपने 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97 नाबाद) ने शानदार साझेदारी करके भारतीय पारी को संभाला और जीत तक पहुंचाने का काम किया।

विराट कोहली तो शतक से चूक गए लेकिन केएल राहुल के पास शतक बनाने का मौका था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और विनिंग रन बनाने के बावजूद उनका रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो विनिंग शॉट लगाने के बाद घुटनों पर बैठ जाते हैं।

दरअसल, इसकी वजह ये थी कि मैच में भारत को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी और राहुल अभी भी अपने शतक से 9 रन दूर थे। उनका शतक तभी संभव था यदि वो पहले चौका और उसके बाद छक्का मार देते लेकिन उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया और उनका शतक लगाने का सपना धरा का धरा रह गया और यही कारण था कि वो विनिंग शॉट लगाने के बावजूद कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए। हालांकि, टीम की जीत के बाद स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई और वो भी मुस्कुराने लगे। उनके इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

विराट कोहली और केएल राहुल की जुझारू पारियों से पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार काम किया और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 199 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने भी 2-2 विकेट लिए। इस मैच में जीत के बाद भारत के लिए अगली चुनौती अफगानिस्तान की होगी। ये मुकाबला 11 अक्तूबर के दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें