4 खिलाड़ी जो पावरप्ले में बचाते हैं पावर, टी20 फॉर्मेट को भी बना देते हैं टेस्ट

Updated: Thu, Nov 03 2022 13:44 IST
KL Rahul

टी20 क्रिकेट में शुरुआती 6 ओवर का पावरप्ले होता है। इस दौरान बल्लेबाज आतिशी बल्लेबाजी करके खूब रन बटोर सकते हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 बल्लेबाज़ों के नाम जो पावरप्ले में बिग हिटिंग नहीं बल्कि पावर बचाने में विश्वास रखते हैं।

केएल राहुल (KL Rahul)

इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बीते समय में मैदान पर काफी संघर्ष करते दिखे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर राहुल ने 50 रनों की पारी जरुर खेली, लेकिन इस दौरान भी वह शुरुआत में काफी बॉल डॉट करते नज़र आए। उन्होंने पावरप्ले में कछुए की रफ्तार से रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 4 मैचों में 109.09 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं। पिछला मैच हटा दिया जाए तो पहले तीन मैचों में केएल राहुल के बैट से महज़ 22 रन निकले है जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.70 का रहा है।

केन विलियमसन (Kane Williamson)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन का हाल भी केएल राहुल जैसा ही रहा है। केन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं, लेकिन जब पावरप्ले में उनकी बैटिंग आती है तब रनों का सूखा पड़ जाता है। केन एक अच्छे खिलाड़ी और कप्तान हैं, लेकिन पावरप्ले में उनके बैटिंग एटिट्यूट को देखकर ऐसा लगता है कि वह सिर्फ पावर बचाने की कोशिश कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक केन विलियमसन का स्ट्राइक रेट 93.42 का रहा है।

बाबर आजम (Babar Azam)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। यूं तो बाबर और रिज़वान पाकिस्तान के बैटिंग लाइनअप की रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन खुद पाकिस्तान के दिग्गजों ने बाबर की सुस्त बल्लेबाजी की निंदा की है। हाल ही में पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने यह तक कह दिया था कि हम बाबर आज़म को पीएसएल में जानबूझकर आउट नहीं करते क्योंकि उनकी सुस्त स्ट्राइक हमे फायदा देती है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आज़म का स्ट्राइक रेट अब तक 53.33 का रहा है।

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)

Also Read: Today Live Match Scorecard

सितारों से सजी साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा भी पावरप्ले में अपनी पावर बचाकर रखने की पूरी कोशिश करते हैं। टेम्बा साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन पावरप्ले के दौरान वह अपने साथी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक की तरह बड़े शॉट्स नहीं लगा पाते। टेम्बा बावुमा का स्ट्राइक रेट 60.86 का रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें