VIDEO: केएल राहुल ने फील्ड में दिखाया दम, पकड़ा ज़बरदस्त कैच

Updated: Sat, Sep 21 2024 17:30 IST
Image Source: Google

KL Rahul Catch of Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पक 158 रन बना लिए हैं जबकि बांग्लादेश की टीम अभी भी जीत के लक्ष्य से 357 रन दूर है। चौथे दिन भारतीय टीम जल्द से जल्द 6 विकेट चटकाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

तीसरे दिन भारत के गेंदबाजों का जलवा एक बार फिर से जारी रहा और फील्डर्स ने भी उनका बखूबी साथ दिया। केएल राहुल ने भी दिन का खेल खत्म होने से पहले एक शानदार कैच पकड़कर बांग्लादेश की हालत और खराब कर दी। ये कैच किसी और का नहीं बल्कि बांग्लादेश के भरोसेमंद बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम का था।

रहीम अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। हालांकि, जिस गेंद पर वो आउट हुए उससे पहले वाली गेंद पर उन्होंने अश्विन को डीप स्क्वायर लेग क्षेत्र की ओर एक छक्का भी मारा था लेकिन अश्विन ने अगली गेंद पर शानदार वापसी करते हुए रहीम का खेल खत्म कर दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

34वें ओवर की चौथी गेंद पर रहीम ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला लेकिन उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ जिसके चलते मिड-ऑन पर खड़े केएल राहुल की तरफ गेंद चली गई। हालांकि, ये कैच आसान नहीं था और राहुल ने शानदार डाइव लगाकर इस कैच को पूरा किया। इस कैच को लेकर अंपायर को भी शक था जिसके चलते कैच के निर्णय को क्लीन कैच के लिए ऊपर भेजा गया और तीसरे अंपायर ने भी इस कैच को क्लीन माना और रहीम को पवेलियन जाना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें