'ये खुदको भगवान ना घोषित कर दे', खुद को महान बताकर उड़ा KL Rahul का मजाक

Updated: Thu, Dec 01 2022 18:29 IST
KL Rahul trolled

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) फैंस की नजर में सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे। केएल राहुल को पावरप्ले के दौरान उनकी हद से ज्यादा धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, पूरे टूर्नामेंट के दौरान कमजोर टीमों के खिलाफ मुकाबला छोड़ दें तो राहुल ने निराश ही किया था।

केएल राहुल फिलहाल ब्रेक पर हैं, लेकिन वह अभी भी सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बन रहे हैं। केएल राहुल से जुड़ा एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान ही शूट किया गया था।

वीडियो में, केएल राहुल उनकी बल्लेबाजी के विभिन्न पहलुओं को रेटिंग देते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने लगभग हर विभाग में खुद को 90 या उससे अधिक देते हुए खुद को काफी आक्रामक तरीके से आंका जिसपर उनका मजाक बन रहा है।

एक यूजर ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'भगवान से तो डर' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेशरमी की हद है केएल राहुल बांगलादेश श्रीलंका नीदरलैंड को मारकर खुदको मोडेस्टी के साथ सचिन, सहवाग, विराट, रोहित जितना रेट कर रहे हैं। अरे भाई ये मोडेस्टी वाला फिल्टर हटा दिया तो ये खुदको भगवान ना घोषित कर दे।

यह भी पढ़ें: 'Bazball के अस्तित्व में आने से पहले वीरेंद्र सहवाग था', इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिलाई वीरू की याद

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने केवल दो अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की,लेकिन उनकी दोनों पारियां बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसे कमजोर टीम के खिलाफ आई थीं। यहां तक ​​कि उन मैचों में भी उनकी बल्लेबाजी देखकर फैंस को टेस्ट क्रिकेट की याद आ गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें