ENG vs IND: केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन से भारतीय पारी संभली, लंच तक हासिल हुई 8 रनों की बढ़त
लोकेश राहुल (नाबाद 77) की शानदार पारी के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में लंच तक पांच विकेट पर 191 रन बनाकर आठ रन की बढ़त हासिल कर ली है।
लंच ब्रेक तक राहुल 202 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे 77 और रवींद्र जडेजा 53 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन को अबतक एक-एक विकेट मिला है।
इससे पहले, भारत ने आज चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल ने 57 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सात रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हालांकि, पंत ज्यादा देर नहीं टिक सके और पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए।
इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों ने भारत की स्थिति संभालते हुए पहले सत्र में अबतक छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़ लिए हैं।