WPL: पिता थे मजदूर, बेटी ने घर छोड़कर क्रिकेट में कमाया नाम; आसान नहीं रही DC की कश्मीरी खिलाड़ी जासिया अख्तर की कहानी

Updated: Mon, Feb 20 2023 23:36 IST
Jasia Akhtar

Jasia Akhtar WPL 2023: वुमेंस आईपीएल 2023 यानी 13 फरवरी 2023 का दिन, कई वुमेंस क्रिकेटर के लिए यादगार दिन बन चुका है। यहां कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली, जिनमें से एक हैं 34 वर्षीय जम्मू कश्मीर में रहने वाली जासिया अख्तर। जी हां, जासिया अख्तर को भी आईपीएल ऑक्शन में खरीदार मिला है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा, लेकिन जासिया अख्तर के लिए यह दिन कई काली रातों के बाद आया। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जासिया से जुड़ी कहानी के बारे में बताने की कोशिश करेंगे।

मजदूर थे पिता, बेटी ने क्रिकेट के लिए छोड़ा घर: जासिया अख्तर एक गरीब परिवार से आती है। उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे, जिस वजह से उन्हें शुरूआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जासिया जम्मू कश्मीर से आती है, लेकिन यहां उनके लिए क्रिकेट में करियर बनाने के मौके काफी कम थे, ऐसे में जम्मू कश्मीर की इस बेटी से अपना घर, शहर छोड़कर पंजाब जाने का फैसला किया।

कप्तान हरमनप्रीत ने की मदद: जासिया भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से काफी जुड़ी हुई हैं। दरअसल, पावरहिटर जासिया की मुलाकात पंजाब में हरमनप्रीत कौर से हुई थी। इंडियन कैप्टन ने युवा टैलेंट को पहचाना और उनकी खूब मदद भी की। जासिया आज भी हरमनप्रीत की मदद को नहीं भूली हैं। जासिया ने साल 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान हरमनप्रीत कौर की खूब तारीफ की थी।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलने के बाद जासिया ने राजस्थान का रुख किया। राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उन्होंने महिला टी-20 के सात मैच में 273 रन बनाए। इतना ही नहीं, उन्होंने अंतर जोनल टी-20 के छह मैच में 202 रन, चैलेंजर ट्रॉफी के चार मैच 114 रन बनाए, और वनडे ट्रॉफी के नौ मैच में 501 रन बनाए है।

जासिया ने रचा इतिहास: आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने जासिया को 20 लाख रुपये में खरीदा है और इसी के साथ अब उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड हो चुका है। दरअसल, आईपीएल में जासिया वह पहली महिला खिलाड़ी होंगी जो जम्मू कश्मीर से आती हैं। इतना ही नहीं वह एकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं जो जम्मू कश्मीर से हैं और आईपीएल में उन्हें खरीदार मिला।

कंधों पर है ढेरों जिम्मेदारी: जासिया के कंधों पर पहाड़ जितनी बड़ी जिम्मेदारियां हैं। उनके पांच भाई-बहन हैं। वह सबसे बड़ी हैं, जिस वजह से उन पर सभी की निगाहें हैं। वुमेंस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा है, ऐसे में यह रकम उनके लिए काफी मायने रखती है। उम्मीद हैं वुमेंस आईपीएल में वह धमाकेदार प्रदर्शन करें और इंडियन टीम को एक ओर स्टार खिलाड़ी मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें