आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोच्ची टस्कर्स की आईपीएल में दोबारा वापसी संभव

Updated: Thu, Jul 09 2015 05:23 IST

नई दिल्ली, 8 जुलाई -  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोच्ची टस्कर्स की आईपीएल में दोबारा वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं, क्योंकि आईपीएल से निलंबित किए जाने के खिलाफ क्लब की याचिका पर न्यायालय द्वारा गठित पंचाट ने कोच्ची टस्कर्स के हक में फैसला सुनाया है। एक स्पोर्टस वेबसाईट के मुताबिक, पंचाट ने सितंबर, 2011 में कोच्ची टस्कर्स का फ्रेंचाइजी समझौता रद्द करने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोच्ची टस्कर्स को 550 करोड़ रुपये का मुआवजा देने के लिए कहा है।

आईपीएल की कार्यकारी परिषद ने हालांकि पंचाट के आदेश के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रहा है, वहीं कोच्ची टस्कर्स के मालिक नकद मुआवजे की बजाय आईपीएल में दोबारा प्रवेश की मांग कर सकते हैं।

आईपीएल की कार्यकारी परिषद की राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हुई बैठक के बाद आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "हम न्यायाधीश लाहोटी की पंचाट के फैसले के अधीन हैं तथा कार्यकारी परिषद के अधिकांश सदस्य पंचाट के फैसले के खिलाफ अपील करने के पक्ष में हैं। हमने अपने कानूनी सलाहकारों से इस संबंध में सुझाव मांगा है।"

दूसरी ओर कई कंपनियों के कंसोर्टियम के स्वामित्व वाली कोच्ची टस्कर्स के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने आदेश आने के दौरान शहर में उपस्थित न रहने के कारण मामले पर अभी कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें