कोहली का 100वां फिफ्टी धमाका, विराट-साल्ट की जोड़ी ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा

Updated: Sun, Apr 13 2025 19:28 IST
Image Source: X

IPL 2025 के 28वें मुकाबले में रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान की यह सीजन की चौथी हार रही और टीम फिलहाल सातवें पायदान पर है।

मैच की शुरुआत आरसीबी के टॉस जीतकर गेंदबाज़ी के फैसले के साथ हुई। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और 47 गेंदों पर 75 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मिडिल ऑर्डर में रियान पराग (30 रन) और ध्रुव जुरेल (35* रन) ने अहम योगदान दिया, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। फिल साल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने पावरप्ले में ही 65 रन जोड़ डाले। राजस्थान की टीम ने इस दौरान दो कैच छोड़े, जिनमें से एक विराट कोहली का कैच बेहद महंगा साबित हुआ। साल्ट ने 33 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्हें कुमार कार्तिकेय ने आउट किया।

इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल ने विराट का साथ निभाया। दोनों ने मिलकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। कोहली ने 45 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के लगे। इस पारी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना 100वां अर्धशतक पूरा किया, और अब वह इस उपलब्धि में सिर्फ डेविड वॉर्नर से पीछे हैं।

देवदत्त पडिक्कल ने भी 28 गेंदों पर 40 रन बनाए और विराट के साथ मिलकर टीम को 17.3 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राजस्थान के गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे और मैच पूरी तरह एकतरफा बन गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें