लॉकडाउन के बीच कोहली एंड कंपनी का ध्यान फिटनेस पर,चोटिल खिलाड़ियों पर है खास नजर

Updated: Tue, May 12 2020 15:46 IST
IANS

नई दिल्ली, 12 मई | कोरोनोवायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में इस समय खेल गतिविधियां रूकी हुई है, लेकिन भारतीय क्रिकेटर लॉकडाउन के कारण मिले ब्रेक के बावजूद अपनी फिटनेस बनाए रखना चाहते हैं।

टीम प्रबंधन के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी अपना फिनेटस स्तर बनाए रखने पर ध्यान दे रहे हैं। ट्रेनर निक वेब और फिजियो नितिन पटेल ने इस चीज पर जोर दिया है कि जिन खिलाड़ियों जैसे कि रोहित शर्मा, दीपक चाहर और इशांत शर्मा के साथ चोट की समस्या थी, वे इस ब्रेक के दौरान अपने रिहैबलिटेशन पर ध्यान दें।

सूत्र ने कहा, "खिलाड़ियों को फिट रखने और तैयार रखने का विचार है। स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कक्षाएं चालू हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि उनके प्रदर्शन को वेब और पटेल द्वारा एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम (एएमएस) के माध्यम से परखा जाता है। जांच के बाद वे दोनों खिलाड़ियों को आवश्यक इनपुट देते हैं। इसके अलावा रिहैब पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।"

उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोनावायरस से पहले कई खिलाड़ी चोटिल थे। इसलिए फिजियो इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि उन्होंने फिटनेस के स्तर को कहां तक हासिल किया है, जोकि एक एथलीट को हासिल करना चाहिए।"

सूत्र ने कहा, "जब आप ज्यादा क्रिकेट खेल रहे होते हैं और भारतीय खिलाड़ियों की तरह यात्रा करते हैं तो आप भी चोटिल होते हैं। यह सिर्फ तेज गेंदबाजों तक ही सीमित नहीं है। यह बल्लेबाजों के लिए भी हो सकता है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर सपोर्ट स्टाफ काम कर रहे हैं। वे इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि जब खिलाड़ी दोबारा से मैदान पर लौटें तो ना केवल वे खुद को तरोताजा रखें बल्कि पूरी तरह से फिट भी रहें।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें