मैदान पर उतरते ही कोहली ने रचा इतिहास

Updated: Thu, Sep 22 2016 13:23 IST

22 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड की बीच ऐतिहासिक 500वैं टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत करे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच कर भारत ने शानदार खेल दिखाया और 1 विकेट पर 31 ओवर में 105 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें► OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में कोहली रचेगें टेस्ट क्रिकेट का ऐतिहासिक कारनामा

लेकिन आज ऐतिहासिक मैच में विराट कोहली ने भी अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया। भारत के 500वें टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली बन गए हैं।

 युवराज और गंभीर से धोनी की दुश्मनी पर हुआ सनसनीखेज खुलासा

विराट कोहली के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है। गौरतलब है कि पहली बार भारत की कप्तानी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014 – 15 में किया था।

“ मैंने कभी नहीं सोचा था कि 500वें टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करूंगा, ये एक सपनें की तरह है- कोहली”

आपको बता दें कि भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने का सौभाग्य सी के नायडु को मिला था। भारत ने पहला टेस्ट मैच 1932- 33 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

500वें टेस्ट के अवसर पर कानपुर के ग्रीन पार्क में पूर्व कप्तानों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अजहर भी मौजूद थे और साथ ही कपिल देव और सुनिल गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर को लेकर कई यादगार लम्हों से क्रिकेट प्रेमियो का परिचय कराया।

ये भी जानें- विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा

वैसे भारत की टीम वर्ल्ड में चौथी ऐसी टीम है जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 500 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। इंग्लैंड की टीम ने 976 टेस्ट मैच खेले हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 791 मैच।

यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने लंच के बाद खेलना शुरू कर दिया था और मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक ठोक दिए थे। एक तरफ जहां पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक ठोका तो वहीं विजय ने 13वां अर्धशतक जमाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप हो गई है।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें