विराट कोहली महान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर,लेकिन बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में
मुंबई, 13 जनवरी | भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में एक और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं। यह रिकॉर्ड बल्लेबाजी में नहीं बल्कि फील्डिंग के विभाग में है।
कोहली अगर इस मैच में एक और कैच पकड़ लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल कोहली और द्रविड़ 124-124 कैच के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान हैं। द्रविड़ ने 340 मैचों में जबकि कोहली ने 242 मैचों में यह कारनामा किया है।
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है। अजहर ने अपने पूरे करियर में खेले गए 334 मैचों 154 कैच लपके थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 140 कैच के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।