कोहली की बल्लेबाजी से डरा इंग्लैंड का दिग्गज गेंदबाज, दिया ऐसा बयान

Updated: Fri, Nov 18 2016 00:32 IST

18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हो गई। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एंडरसन ने शानदार वापसी करते हुए भारत के 3 बल्लेबाजो को पवेलियन का रूख दिखाया। विराट कोहली ने तोड़ा महान सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

एंडरसन ने आज  पहले दिन 16 ओवर में 44 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। एंडरसन ने सबसे पहले फॉर्म में दिख रहे मुरली विजय को अपनी बाउंसर से त्रस्त कर दिया और 20 के नीजि स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई तो इसके बाद पुजारा को भी एंडरसन ने पवेलियन भेजा। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO

इसके अलावा रहाणे को मैच के आखरी समय में आउट कर अपनी गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश कर दिया।

मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए जेम्स एंडरसन ने कोहली के बारे में बताया “ मैनें आज कोहली को कुछ गेंद की जब बल्लेबाजी करने आए थे।  कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें नई गेंद से जल्द आउट करने की रणनीति पर चलना पड़ता है। क्योंकि यदि कोहली एक बार अपने आंखें जमा ले तो फिर कोहली अपने ढ़ंग से गेंदबाजों को दंड देते हैं जैसा आज हमारे गेंदबाजों के साथ हुआ”. BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से गौतम गंभीर बाहर

विजाग के बारे में एंडरसन ने कहा कि राजकोट की अपेक्षा यहां की पिच काफी अच्छी है और क्रिकेट के लिए आदर्श है। एंडरसन ने आगे ये भी कहा कि दूसरे दिन हमारे गेंदबाज कोहली समेत बाकी के दूसरे बल्लेबाज को जल्द आउट करने की कोशिश करेगें। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने दी मौत को टक्कर, हुआ फिल ह्यूज जैसा हादसा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें