VIDEO देखिए कैसे कोहली ने पाकिस्तानी कप्तान सऱफराज अहमद की मिमिक्री कर उड़ाया मजाक

Updated: Mon, Jun 17 2019 14:12 IST
Twitter

17 जून। भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबलों में अजेय क्रम बकरार रखा है।

भारत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के बहुप्रतिक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा को उनके शानदार 140 रन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मैच में कोहली औऱ केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेल पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया जिसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को एकतरफा कर मैच को जीत लिया।

भले ही मैच में बारिश का खलल भी आया लेकिन डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर 89 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारने का सिलसिला बरकरार रखा।

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान विराट कोहली और उनके साथी खिलाड़ी हंसी मजाक करते हुए भी दिखाई दिए। जब पाकिस्तानी पारी के दौरान बारिश के कारण मैच रूका था तो पवेलियन में बैठकर कोहली ने पाकिस्तानी कप्तान सऱफराज अहमद की मिमिक्री करनी शुरू कर दी और कुलदीप यादव के साथ जमकर मस्ती की।

कोहली के द्वारा सऱफराज अहमद की मिमिक्री करने वाला वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है। आप भी देखिए

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें