कोहली ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 37 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए सबसे महान खिलाड़ी
20 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी केवल 204 रन पर सिमट गई। भारत के तरफ से खुद कप्तान कोहली ने साहसिक पारी खेलते हुए 81 रन बनाए तो कोहली का साथ जयंत यादव ने 27 रन बनाकर दी। विशाखापट्नम में विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने कप्तान के तौर पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
अंतिम समय में जयंत यादव और जडेजा की अहम पारियों के बदौलत भारत की टीम 200 रन के स्कोर को बना पाने में सफल रही।
इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में आदिल रशीद ने 4 और तेज गेंदबाज ब्रॉड ने 4 विकेट चटकाए। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO
भारत के तरफ से कोहली सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज रहे। कोहली को आदिल रशीद ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर अपना शिकार बनाया। आउट होने से पहले ही कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रवि शास्त्री ने उड़ाया सौरव गांगुली का मजाक, गांगुली के बारे में कह दी ऐसी बात..
कोहली ने अपने 50वें टेस्ट मैच में 248 रन बनाए हैं ऐसा करते ही कोहली ने महान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
गावस्कर ने अपने करियर के 50वें टेस्ट मैच में 234 रन बनाए थे। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
भारत की टीम ने विशाखापट्नम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 405 रन का लक्ष्य दिया है। लाइव स्कोर