भारतीय बल्लेबाज फैज फजल ने कहा, विराट कोहली, टिम पेन इस समय दुनिया के बेस्ट टेस्ट कप्तान 

Updated: Tue, Aug 11 2020 17:46 IST
Google Search

जयपुर, 11 अगस्त| विर्दभ को दो बार रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने वाले कप्तान फैज फजल को लगता है कि भारत के विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के टिम पेन इस समय दुनिया के दो बेस्ट कप्तान हैं।

स्पोर्टस टाइगर के शो ऑफ द फील्ड पर जब फजल से दुनिया के बेस्ट कप्तान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं टिम पेन का प्रशंसक हूं, वह टेस्ट कप्तान के तौर पर काफी शानदार है। विराट भी टेस्ट में अच्छे कप्तान हैं।"

अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में अर्धशतक जमाने के बाद भी राष्ट्रीय टीम में दोबारा न चुने जाने पर फजल ने कहा, "टीम में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। मैं अपने आप को काफी शौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं भारतीय टीम के लिए खेला हूं क्योंकि मेरा लक्ष्य यही था, अपने देश के लिए खेलना। इसकी तुलना किसी चीज से नहीं की जा सकती। लेकिन मेरा अभी भी लक्ष्य टेस्ट टीम में खेलना है। लेकिन हां, मैं इस बात से निराश हूं कि मैं भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए नहीं रख पाया।"

उन्होंने कहा, "यह खेल ही मेरी प्ररेणा है, मैं किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें