कप्तान कोहली ने की हरभजन सिंंह और अश्विन की तारीफ

Updated: Sun, Jun 14 2015 18:06 IST

फातुल्लाह (बांग्लादेश), 14 जून (आईएएनएस)| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को बांग्लादेश के साथ वर्षा से प्रभावित टेस्ट मैच के ड्रा होने के बाद टीम के दोनों स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और अनुभवी हरभजन सिंह की जम कर तारीफ की। खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच का ज्यादातर समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ और आखिरकार पांचवें दिन बगैर किसी नतीजे के खत्म हुआ।

भारत ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 462 रनों पर पारी घोषित करने के बाद मेजबान बांग्लादेश को 256 पर आउट किया और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। खेल समाप्ति की घोषणा होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाए।

भारत के दोनों स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (64/3) और रविचंद्रन अश्विन (87/5) ने मेजबान टीम की पहली पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।

कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "अच्छी बात यह रही हमारे गेंदबाजों ने लगातार विकेट हासिल करने की कोशिश की। परिस्थिति से बगैर विचलित हुए उन्होंने आक्रामक गेंदबाजी की। कप्तान के तौर पर मैं इस प्रदर्शन से खुश हूं।"

भारतीय कप्तान ने हरभजन और अश्विन की विशेष तारीफ करते हुए कहा, "दोनों को साथ गेंदबाजी करते देखने उत्साहजनक रहा। मुझे लगता है कि उन्होंने भी अपनी गेंदबाजी का आनंद उठाया।"

कोहली के अनुसार, "हम चाहते हैं कि हमारे पास मैच जीताने वाले खिलाड़ी रहें और दोनों में यह काबिलियत है।"

कोहली ने मैन ऑफ द मैच चुने गए टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी तारीफ की और कहा, "मुझे हमेशा से यह विश्वास रहा है कि धवन हमारे लिए वैसा ही कार्य कर सकते हैं जैसा पूर्व में वीरेंद्र सहवाग करते रहे हैं। धवन द्वारा इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने से टीम का भी आत्मविश्वास बढ़ा है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें