ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद किंग कोहली का ऐलान, अब कंगारूओं का होगा बेड़ा गर्क

Updated: Tue, Mar 07 2017 17:08 IST

बेंगलुरू, 7 मार्च| आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन मंगलवार को 75 रनों से जीत दर्ज करने के बाद उत्साहित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टीम अब श्रृंखला में पीछे मुड़कर नहीं देखने वाली। दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। आस्ट्रेलियाई टीम पुणे में हुआ पहला मैच जीतने में सफल रहा था। मंगलवार को बेंगलुरू टेस्ट जीतने के बाद कोहली ने कहा, "हम वापसी करना चाहते थे और किसी और को नहीं बल्कि खुद को दिखाना चाहते थे कि हम किस चीज के लिए बने हैं।"

कोहली ने पूरी टीम की जमकर सराहना करते हुए कहा, "टीम में वह जज्बा और विश्वास था कि हम कहीं से भी जीत हासिल कर सकते हैं। पूरी टीम ने जिस अंदाज में खेला और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जिस तरह हमारा समर्थन किया, वह अविश्वसनीय रहा।" अश्विन ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के बने किंग

 

कोहली ने कहा, "आस्ट्रेलिया पहली पारी में जब सस्ते में आउट हुआ तभी हमें लग गया था कि हमारी जीतने की संभावनाएं हैं। हमें पता था कि 150 से बड़ा कोई भी स्कोर हमें जीत दिला सकता है। दूसरी पारी में बढ़त हासिल करने के बाद पुजारा और रहाणे के बीच जो साझेदारी हुई वह शानदार रही। हमें टेस्ट क्रिकेट के दो शानदार खिलाड़ी मिल चुके हैं।"

कोहली ने कहा, "निचले क्रम पर रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा का योगदान भी बेहद अहम रहा। हम दूसरी पारी में 200 से अधिक का स्कोर चाहते थे, लेकिन 187 का स्कोर करने के बाद हमें मेहनत करनी होगी और मैच को आज (मंगलवार) ही खत्म करना होगा। अब टीम पीछे मुड़कर नहीं देखने वाली।" स्टीव स्मिथ ने लाइव मैच में की ऐसी हरकत की क्रिकेट हुआ शर्मसार: VIDEO

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें