नंवर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली का दिखा विराट अंदाज, जमाया 56वां अर्धशतक !

Updated: Fri, Jan 17 2020 16:13 IST
twitter

17 जनवरी। राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और शानदार अर्धशतक जमाने में सफल हो गए। कोहली ने अपने वनडे करियर का 56वां अर्धशतक जमाया। 

विराट कोहली ने पहले वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी और फ्लॉप रहे थे। जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर काफी आलोचना हुई थी।

लेकिन दूसरे वनडे में कोहली नबंर 3 पर और केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए। विराट कोहली ने अपने अर्धशतकीय पारी में अबतक 5 चौके जमा चुके हैं। कोहली 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। फैन्स कोहली के बल्ले से निकलने वाले हर एक शॉट्स का भरपूर मजा रहे हैं। 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी कराने का न्योता दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें