टेस्ट क्रिकेट में कोहली का धमाका, पहली बार ऐसा करने में सफल रहें

Updated: Tue, Nov 22 2016 16:32 IST

22 नवंबर, दुबई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्नम टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर कोहली ने 248 रन बनाए। जिसके बाद कोहली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 246 रन से जीतक सीरीज में 1- 0 की बढ़त ले ली है। विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 2 दफा तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ा

कोहली की बल्लेबाजी ने ना सिर्फ भारत को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया बल्कि आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में कोहली ने 10 स्थान की छलांग लगाकर अभी तक के अपने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को

टेस्ट रैंकिंग में कोहली पहली बार अपने करियर में चौथे नंबर पर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि टी- 20 में कोहली नंबर वन बल्लेबाज हैं तो वहीं वनडे में दूसरे नंबर पर हैं।

ये पहली दफा है जब कोहली टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल हुए हैं। कोहली के पास इस समय 822 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंचे। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

विशाखापट्नम में कमाल की पारी खेलकर कोहली ने 97 अंक प्राप्त किए जिससे कोहली को फायदा हुआ। कोहली के साथ ऐसा होते ही वो भारत के 11वें ऐसे बल्लेबाज बनें जिन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। महज 29 साल में इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट फैन्स हैरान

पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं जिनके पास 897 अंक हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर जो रूट हैं जिनके पास 844 पॉइंट तो साथ ही तीसरे नंबर पर केन विलियम्सन 838 पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं। गंभीर के बाद एक और महान दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर..

क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही समय में कोहली टेस्ट में भी नंबर वन बन जाएगें। टेस्ट रैंकिग के टॉप 10 में भारत के चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं। पुजारा के पास 768 पॉइंट्स हैं और वो 9वें नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ कमाल की बल्लेबाज करने वाले एलिस्टेयर कुक 10वें नंबर पर मौजूद हैं।

टेस्ट रैंकिंग बल्लेबाज..

रेटिंग खिलाड़ी रेटिंग पॉइंट देश
1 स्टीवन स्मिथ 897 ऑस्ट्रेलिया
2 जो रूट 844 इंग्लैंड
3 केन विलियम्सन 838 न्यूजीलैंड
4 विराट कोहली 822 भारत
5 हाशिम अमला 809 साउथ अफ्रीका
6 यूनिस खान 790 पाकिस्तान
7 डीविलियर्स 786 साउथ अफ्रीका
8 डेविड वॉर्नर 784 ऑस्ट्रेलिया
9 चेतेश्वर पुजारा 768 भारत
10 एलिस्टेयर कुक 760 इंग्लैंड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें