कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो

Updated: Wed, Oct 26 2016 16:43 IST

26 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। रांची में खेले जा रहे चौथे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 210 रन बना लिए थे। लाइव स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे

मार्टिन गप्टिल ने शानदार 72 रन की पारी खेली और साथ ही टॉम लैथम 39 और विलियमसन ने 41 रन बनाए।

गौतम गंभीर को मिला मौका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गौतम का होगा "गंभीर" टेस्ट

आज के मैच में जहां भारतीय गेंदबाजों ने सटिक खेल दिखाया और अमित मिश्रा को 2 विकेट मिला। हार्दिक पांड्या ने भी अबतक 1 विकेट लिए तो वहीं अक्षर पटेल को भी 1 विकेट मिला है।

भारत की टीम खासकर धोनी चाह रहे होगें कि न्यूजीलैंड की टीम को कम से कम 300 रनों के अदर रोका जाए।

धोनी ने इस मामले में कोहली को बनाया नंबर वन, कारण जानकर दंग रह जाएगें

आज के मैच में भारत के फील्डरों ने भी कमाल किया है खासकर मैदान पर चीते की तरफ फुर्तिले कोहली ने जेम्स नीशम का एक ऐसा कैच लपका जिसके देखकर हर कोई दंग रह गया।

स्टार क्रिकेटर का अश्लील विज्ञापन, बोर्ड ने लगाया बैन

अमित मिश्रा की गेंद पर जेम्स नीशम ने कवर की तरफ शॉट खेलनी चाही लेकिन गेंद हवा में चली गई जहां पहले से तैनात कोहली ने हवा में सुपरमैन स्टाइल में छलांग लगाकर एक लाजबाव कैच लपका। जेम्स नीशम भी कोहली के इस अंदाज को देखकर हैरान रह गए।

धोनी की किस्मत ने दिया गच्चा, न्यूजीलैंड ने किया ये बड़ा उलट फेर

देखिए जब कोहली बने सुपरमैन..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें