कोहली की चोट से बढ़ी टीम इंडिया की परेशानी,रांची टेस्ट से हुए बाहर!

Updated: Thu, Mar 16 2017 20:16 IST
Virat Kohli vs Australia ()

रांची, 16 मार्च (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने गुरुवार को खुलासा किया है कि कप्तान विराट कोहली के दाएं कंधे में लगी चोट की जांच होगी। कोहली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कंधे पर चोट लगी थी। 

श्रीधर का कहना है कि कंधे के स्कैन के बाद ही बाकी बचे मैच के लिए उनकी फिटनेस का पता चल पाएगा। 

कोहली को रांची में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 40वें ओवर के दौरान स्पिन गेंदबाज रवींद्र जड़ेजा की एक गेंद पर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब के शॉट को पकड़ने के लिए मैदान पर दौड़ रहे थे, जब उन्हें कंधे पर चोट लगी। इसके बाद वह मैदान से लौट गए और बाकी बचे मैच के लिए टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए। 

कोहली के स्थान पर बाकी बचे मैच के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई। 

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में श्रीधर ने कहा, "कोहली की चोट की सही स्थिति का पता कल (शुक्रवार) सुबह ही चल पाएगा। उनके कंधे का स्केन होगा और उसके बाद ही उनकी फिटनेस के बारे में जानकारी दी जाएगी।" 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें