KohliOrKane: कोहली- केन विलियमसन में कौन है बेस्ट, भारत - न्यूजीलैंड वनडे में दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड कैसा है ?

Updated: Sun, Jan 20 2019 15:54 IST
Twitter

20 जनवरी। 23 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। भारत की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 5 वनडे मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुंच गई है। विराट कोहली अपनी खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ न्यूजीलैंड पहुंचे हैं तो वहीं बाकी खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड पहुंचे।

क्रिकेट फैन्स खासकर विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच बल्लेबाजी मुकाबला और कप्तानी मुकाबला देखने को बेताब हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली आक्रमक कप्तान हैं तो वहीं दूसरी ओर केन विलियमसन शांत स्वभाव के कप्तान हैं। 

केन विलियमसन का भारत के खिलाफ वनडे में बल्लेबाजी रिकॉर्ड (न्यूजीलैंड)

भारत के खिलाफ केन विलियमसन ने अपनी धरती पर कुल 5 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 362 रन 72.2 की औसत के साथ बनानें में सफलता पाई है। भारत के खिलाफ वनडे में केन  विलियनसन का सर्वोच्च स्कोर 88 रन है। 

विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में बल्लेेबाजी रिकॉर्ड (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड की धरती पर विराट कोहली ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक 5 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान कोहली ने 291 रन बनाए हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड की धरती पर एक शतक भी जमाने का कमाल कर दिखाया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में विराट कोहली ने कितने रन बनाए हैं अबतक 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कोहली ने 19 मैच खेले हैं और इस दौरान 1154 रन बनानें का कमाल कर दिखाया है। कोहली ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं। 

भारत के खिलाफ वनडे में केन विलियमसन का रिकॉर्ड

केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ वनडे में अबतक 18 मैच खेले हैं और इस दौरान 733 रन बनाए। केन विलियनसन ने भारत के खिलाफ अबतक वनडे में 1 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें