पैट कमिंस की तूफानी पारी के दम पर केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराया, पांच विकेट से जीता मैच
आईपीएल 2022 का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। जिसे केकेआर की टीम ने पैट कमिंस की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर चार ओवर पहले ही जीत लिया है।
इस मैच में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस की शुरुआत खास नहीं रही और रोहित शर्मा अपना विकेट सिर्फ 3 रन पर ही गंवा बैठे। मुंबई की टीम को दूसरा झटका अपना डेब्यू मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस(29) के रूप में 45 के स्कोर पर लगा। जिसके बाद ईशान किशन(14) भी 11वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव(52) और तिलक वर्मा(38) ने मिलकर मुंबई की टीम को संभाला और 83 रनों की साझेदारी की। पारी के अंतिम ओवर में कीरोन पोलार्ड ने विस्फोटक अंदाज में पांच बॉल पर 22 रन जड़े, जिसके दम पर टीम ने 162 रनो का टारगेट सेट किया। केकेआर के लिए पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए। वहीं उमेश और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया।
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। कोलकाता की टीम ने अपने शुरुआत दो विकेट 35 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। जिसके बाद मुंबई के गेंदबाज़ों ने केकेआर पर काफी दबाव बनाया। हालांकि आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद पैट कमिंस ने मैदान पर विस्फोटक अंदाज में 14 बॉल पर अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने चार ओवर पहले ही मैच अपने नाम दर्ज कर लिया। केकेआर के लिए पैट कमिंस के अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी फिफ्टी जड़ी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस के लिए टाइम्ल मिल्स और मुरूगुन अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं डेनियल सैम्स ने 3 ओवर में 50 रन लुटाते हुए एक विकेट हासिल किया।