पैट कमिंस ने 'प्रशांत महासागर' के पास खरीदा आलीशान बंगला, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Updated: Tue, Mar 30 2021 19:15 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस पर आईपीएल के दौरान पैसों की बारिश हुई और इसका असर अब देखने को भी मिल रहा है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से जुड़े कमिंस ने $ 9.5 मिलियन डॉलर  तकरीबन 53 करोड़ रूपए (ऑस्ट्रेलियन डॉलर के हिसाब से) में सिडनी में अपने सपनों का घर खरीदा है। 

पैट कमिंस का नया घर बेहद खूबसूरत है। डेली मेल यूके में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार उनके नए निवास में पाँच बड़े बेडरूम है जिसे देखकर किसी की भी आंखे फटी की फटी रह जाएं।

इसके अलावा टेस्ट रैकिंग में नंबर वन गेंदबाज के घर से प्रशांत महासागर का दृश्य भी साफ-साफ नजर आता है।

पैट कमिंस के नए घर का स्विमिंग पूल भी ध्यान खींचता है। इसके अलावा 670 वर्गमीटर के ब्लॉक पर स्थित टॉप-फ्लोर रिट्रीट और दो बेडरूम वाला विंग सेट-अप भी घर में चार चांद लगा रहा है।

मालूम हो कि यह यह तीसरी संपत्ति है जिसे पैट कमिंस ने खरीदा है। उन्होंने पहले 2019 में $ 906,000 का निवेश करते हुए कॉटेज खरीदा था। 

इससे पहले, उन्होंने 2013 में सिडनी में खाड़ी क्षेत्र के पास क्लोवेल्ली में एक तीन बेडरूम का अपार्टमेंट भी खरीदा था। उसकी कीमत तकरीबन 1.3 मिलियन डॉलर बताई गई थी। बता दें कि केकेआर ने कमिंस पर 15 करोड़ 50 लाख की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें