ये दुख खत्म क्यों नहीं होता! मैच जीतकर भी कप्तान नितीश राणा को मिली सजा
IPL 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर सोमवार (8 मई) को खेला गया था जिसे रिंकू सिंह ने मुकाबले की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम केकेआर को 5 विकेट से जीता दिया। मैच जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफी खुश नज़र आई, लेकिन इस जीत के बाद कप्तान नितीश राणा को झटका भी लगा। दरअसल, इस मैच में केकेआर की टीम निर्धारित समय में 20 ओवर नहीं फेंक सकी थी जिस वजह से कप्तान नितीश राणा पर जुर्माना लगाया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की जिसके जरिए उन्होंने यह बताया कि केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राणा को यह सजा स्लो-ओवर रेट के कारण दी गई है। बता दें कि इस सीजन केकेआर की तरफ से यह पहली बार हुआ है जिस वजह से सिर्फ 12 साल का जुर्माना कप्तान पर लगा है।
गौरतलब है कि नियमों के अनुसार अगर आईपीएल 2023 में केकेआर दूसरी बार स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करती है तो ऐसे में उनकी पूरी टीम को सजा सुनाई जाएगी। वहीं तीसरी बार ऐसा होने पर टीम के कप्तान को एक मैच से बैन किया जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर दो बार यह जुर्माना लग चुका है, ऐसे में अगर वह तीसरी पार स्लो ओवर रेट से गेंदबाज़ी करती है तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस को एक मैच के लिए बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
बात करें अगर पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच की तो पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन की शानदार 57 रनों की पारी के दम पर केकेआर के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद मेजबान टीम के लिए कप्तान नितीश राणा ने 51 और आंद्रे रसल ने 23 गेंदों पर 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मैच काफी रोमांचक हो गया था और अंतिम गेंद पर रिंकू ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी।
Also Read: IPL T20 Points Table
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर यह मैच जीतने के बाद केकेआर की टीम 11 मैचों में 10 अंक के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 11 मैचों में 10 अंक के साथ सातवें पायदान पर है। पॉइंट्स टेबल के टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में 16 अंक के साथ मौजूद है।