IPL 2024 से पहले अचानक KKR की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ये घातक श्रीलंकाई गेंदबाज़ बना टीम का हिस्सा

Updated: Mon, Feb 19 2024 17:23 IST
Kolkata Knight Riders

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के आगामी सीजन के शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है और इसी बीच अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, केकेआर की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है और अचानक उनकी टीम में घातक श्रीलंकन गेंदबाज़ की एंट्री हो गई है।

दुष्मंथा चमीरा बने KKR का हिस्सा

दरअसल, इंग्लिश गेंदबाज़ गस एटकिंसन आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं जिस वजह से अब केकेआर ने उनकी जगह श्रीलंका के घातक तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को टीम में जोड़ा है। चमीरा को केकेआर ने 50 लाख के बेस प्राइस में टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि दुष्मंथा चमीरा पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं। वो साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स और साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल थे। हालांकि उन्हें साल 2022 में अपना पहला आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला। इस सीजन उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 12 मैचों में 9 विकेट झटके थे।

100 से ज्यादा टी20 मैच खेल चुके हैं चमीरा

गौरतलब है कि चमीरा एक अनुभवी गेंदबाज़ हैं और अब तक 100 से भी ज्यादा कुल 119 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। चमीरा ने फटाफट फॉर्मेट में अब तक 118 विकेट  झटके हैं और 4 बार 4 विकेट हॉल भी हासिल किया है। ऐसे में केकेआर के फैंस यही चाहेंगे कि चमीरा आगामी आईपीएल सीजन में अपने अनुभव का इस्तेमाल करके खूब धमाल मचाए।

आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड

Also Read: Live Score

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें