KKR vs RR, Playing XI: इडेन गार्डेंस में होगा मुकाबला, कोलकाता में 1 तो राजस्थान में हो सकते हैं ये 2 बदलाव

Updated: Tue, Apr 16 2024 13:27 IST
KKR vs RR Playing XI

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में आज यानी 16 अप्रैल, मंगलवार को टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच घमासान मुकाबला होने वाला है। ये मैच केकेआर के होम ग्राउंड इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा जिसमें सितारों से सजी ये दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

राजस्थान रॉयल्स कर सकती है दो बदलाव

RR की टीम पंजाब किंग्स को हराने के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने वाली है, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी प्लेइंग इलेवन टीम में कुछ बदलाव जरूर करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आरआर के पिछले मैच में टीम के दो स्टार खिलाड़ी जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन चोटिल होने कारण मैच नहीं खेले थे।

बटलर और अश्विन अब वापसी कर सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे हैं ऐसे में अगर वो फिट होते हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग पक्का है। जोस बटलर रोवमैन पॉवेल की जगह ले सकते हैं, वहीं अश्विन के उपलब्ध होने पर तनुश कोटियन को बाहर किया जा सकता है।

KKR भी करेगा एक बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स ये मैच अपने घर पर खेलने वाली है और उन्होंने भी अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को धूल चटाई थी। हालांकि इसके बावजूद केकेआर में भी एक बदलाव होने की संभावना नज़र आ रही है। केकेआर की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा की वापसी हो सकती है। राणा ने भी चोटिल होने के कारण कुछ मुकाबले मिस किये हैं, लेकिन वो भी काफी हद तक फिट हो चुके हैं। राणा अगर उपलब्ध होने हैं तो उन्हें रमनदीप सिंह की जगह टीम में चुना जा सकता है।

KKR vs RR, ऐसी हो सकती हैं संभावित प्लेइंग XI

Kolkata Knight Riders Probable Playing XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगक्रिश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह/नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा। (इम्पैक्ट प्लेयर - वरुण चक्रवर्ती।)

Also Read: Live Score

Rajasthan Royals Probable Playing XI : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर/रोवमैन पॉवेल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन/तनुश कोटियन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन। (इम्पैक्ट प्लेयर - केशव महाराज)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें