KKR vs RCB, Dream 11 Team: विराट कोहली को बनाएं कप्तान, 4 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Thu, Apr 06 2023 11:44 IST
KKR vs RCB, IPL 2023

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, Dream 11 Team

IPL 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरूवार (6 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। अपने होम ग्राउंड पर KKR यह मैच जीतकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।

केकेआर को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराकर IPL सीजन 16 की शानदार शुरुआत की है। आज के मुकाबले में आप स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर दांव खेल सकते हो। विराट अपने बुरे समय को पीछे छोड़कर फॉर्म में लौट चुके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट का बल्ला खूब बोला था। उन्होंने महज 49 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के जड़कर 82 रन ठोके थे। उपकप्तान के तौर पर माइकल ब्रेसवेल या आंद्रे रसेल पर दांव खेला जा सकता है।

KKR vs RCB: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - गुरूवार, 06 अप्रैल 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - ईडन गार्डन, कोलकाता

KKR vs RCB, Pitch Report

ईडन गार्डन के मैदान पर क्रिकेट फैंस को एक हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। पहली इनिंग का औसत स्कोर 170 से 190 के बीच रहने की उम्मीद है। पिच से बल्लेबाज़ों और तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलने की संभावना है।

KKR vs RCB Team News

कोलकाता नाइट राइडर्स - शाकिब अल हसन ने आईपीएल सीजन 16 से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं उनकी जगह केकेआर ने जेसन रॉय को टीम का हिस्सा बनाया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - रीस टॉप्ली चोटिल हैं। वहीं रजत पाटिदार टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

KKR vs RCB Head-to-Head

कुल - 30
कोलकाता नाइट राइडर्स - 16
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 14

KKR vs RCB: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

KKR vs RCB Dream 11 Team

विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, नितीश राणा
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल (उपकप्तान), सुनील नरेन, माइकल ब्रेसवेल
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, टिम साउदी, उमेश यादव

Kolkata Knight Riders Playing XI 

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Royal Challengers Bangalore Probable Playing XI 

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले/डेविड विली, मोहम्मद सिराज

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें