केपीएल सट्टेबाजी : आईसीसी, बीसीसीआई ने किया बेंगलुरू पुलिस से संपर्क

Updated: Sat, Nov 30 2019 15:47 IST
twitter

बेंगलुरू, 30 नवंबर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में हुए करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले में बेंगलुरू पुलिस को अपना समर्थन देने का वादा किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने आईएएनएस से कहा, "आईसीसी ने केपीएल सट्टेबाजी मामले में बेंगलुरू पुलिस से संपर्क किया है। हम एक दूसरे की मदद करने को तैयार हैं।"

आईसीसी के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बेंगलुरू पुलिस से इस मामले में संपर्क किया है।

जैन ने बताया, "बीसीसीआई ने भी अपना समर्थन देने की बात है। वह भी हमसे जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और केपीएल सट्टेबाजी को लेकर एक समान हैं।"

जैन ने बताया कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने बेंगलुरू पुलिस से एक अनऔपचारिक बैठक की। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने बेंगलुरू पुलिस को साथ देने की बात कहते हुए पत्र लिखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें